विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

कनाडा में बंदूकधारी शख्स ने लोगों पर बरसाईं गोलियां, करीब 10 लोगों की मौत, हमलावर ढेर

कनाडा के मॉन्ट्रियल में ग्रामीण इलाके में बीती रात एक बंदूकधारी शख्स ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चलाया.

कनाडा में बंदूकधारी शख्स ने लोगों पर बरसाईं गोलियां, करीब 10 लोगों की मौत, हमलावर ढेर
पुलिस ने हमलावर की मौत की पुष्टि की है. (सांकेतिक तस्वीर)
मॉन्ट्रियल:

कनाडा के मॉन्ट्रियल में ग्रामीण इलाके में बीती रात एक बंदूकधारी शख्स ने कम से कम 10 लोगों की हत्या कर दी. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और कथित तौर पर वह मुठभेड़ में मारा गया. कनाडा फेडरल पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. आरोपी की पहचान 51 वर्षीय गैबरियल वॉर्टमैन के तौर पर की गई है. वह शनिवार रात से फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि अटलांटिक प्रॉविंस की राजधानी हैलीफैक्स से करीब 100 किलोमीटर दूर यह हमला हुआ था. पुलिस को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली, कई टीम मौके पर पहुंच गईं.

पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए करीब 12 घंटे तक उसकी तलाश की. कनाडा पुलिस के प्रवक्ता क्रिस वेदर ने बताया कि अभी तक मारे गए लोगों की पूरी जानकारी नहीं मिली है. 10 से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं. पुलिस इसका पता लगा रही है. इस हमले में रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की एक महिला अफसर की भी मौत हुई है. एक दूसरा अफसर घायल हुआ है. क्रिस वेदर ने कहा, 'हमलावर की तलाश आज सुबह खत्म हुई. उसकी लोकेशन पता चली और मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि वो मारा गया है. फिलहाल हमला करने का मकसद पता नहीं चला है. पुलिस जांच कर रही है.'

बताया जा रहा है कि हमलावर डेंचर्स बनाकर अपना गुजारा करता था. वह हमला करने के दौरान पुलिस की कार जैसी गाड़ी में देखा गया था. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने कई ट्वीट कर बताया था कि गाड़ी में दिखने वाला शख्स पुलिस अफसर नहीं है और चेतावनी देते हुए कहा था कि उसके पास हथियार हो सकते हैं और वह खतरनाक हो सकता है.

VIDEO: फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया रेप आरोपी आचमन को गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com