विज्ञापन

Canada Election 2025: इन 5 कारणों अपने आप में बेहद खास माना जाता है कनाडा का चुनाव 

कनाडा में नई सरकार के गठन के लिए आगामी 28 अप्रैल को चुनाव होना है.इस बार के चुनाव में कंजर्वेटिव और लिबरल पार्टी को रेस में आगे बताया जा रहा है. आज हम आपको कनाडा के चुनाव से जुड़े अनोखे तथ्य बताने जा रहे हैं. 

Canada Election 2025: इन 5 कारणों अपने आप में बेहद खास माना जाता है कनाडा का चुनाव 
कनाडा का चुनाव इस वजह से होता है खास
  1. इस चुनाव में वैसे तो सभी कनाडाई नागरिकों को वोट देने की अनुमति है, लेकिन खास बात ये है कि इस चुनाव में जो कनाडाई नागरिक जेल में अपराधी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाते हैं. आमतौर पर, दूसरे लोकतांत्रिक देशों में केवल जमानत पर बाहर रहने वाले या मुकदमे के तहत आने वाले लोगों को ही वोट देने की अनुमति होती है. 
  2. कनाडा में दो लोग ऐसे हैं जो मतदान नहीं करते, एक हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जो पूरी चुनावी प्रक्रिया के प्रभारी हैं, और उन्हें गैर-पक्षपाती बने रहने का जनादेश दिया गया है. इसलिए उन्हें संवैधानिक रूप से अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान मतदान करने की अनुमति नहीं है. जबकि दूसरे व्यक्ति हैं कनाडा के गवर्नर जनरल. इन्हें मतदान करने की अनुमति है, लेकिन वह अपने कार्यालय की राजनीतिक तटस्थता को बनाए रखते हुए एक पुरानी परंपरा के हिस्से के रूप में मतदान नहीं करना चाहता है. 
  3. जनसंख्या में वृद्धि के कारण कनाडा में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 2021 में 338 से बढ़कर 2025 में 343 हो गई है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि कनाडा के सबसे उत्तरी क्षेत्र में तीन क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें से प्रत्येक में केवल एक सीट है - जिसका अर्थ है कि प्रत्येक क्षेत्र से केवल 1 सीनेटर हैं. ये तीन क्षेत्र हैं - नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज़, नुनावुत (1999 से) और युकोन.
  4. अधिकांश कनाडाई लोगों को उनके मेल में एक कार्ड दिया गया है, जिस पर अन्य विवरणों के साथ-साथ उनके मतदान केंद्र का भी उल्लेख है. हालांकि इसे वोट देने के लिए पहचान पत्र माना जा सकता है, लेकिन मतदाता को मतदान के दिन वोटिंग कार्ड ले जाना अनिवार्य नहीं है, हालांकि इसे ले जाने से मतदान केंद्र पर प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
  5. कनाडा के प्रधानमंत्री के लिए संसद का सदस्य होना ज़रूरी नहीं है. मौजूदा प्रधानमंत्री मार्क कार्नी इसका एक उदाहरण हैं. कार्नी कनाडा के सेंट्रल बैंक के पूर्व बैंकर हैं. वे वर्तमान सांसद नहीं हैं, यानी उनके पास हाउस ऑफ़ कॉमन्स की सीट नहीं है. 2025 के चुनाव पहली बार हैं जब कार्नी चुनाव लड़ रहे हैं. कनाडा के अन्य पूर्व प्रधानमंत्री जिनके पास हाउस ऑफ़ कॉमन्स की सीट नहीं थी, वे चार्ल्स टुपर, आर्थर मेघेन और जॉन टर्नर थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: