याओंदे:
कैमरून के उत्तरी क्षेत्र के बेनुइ इलाके में सोमवार को एक ट्रक में हुए विस्फोट के कारण 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राजकीय रेडियो के हवाले से खबर दी है कि विस्फोट का शिकार हुए ट्रक में अवैध ईंधन नाइजीरिया से कैमरून लाया जा रहा था। राजकीय रेडियो ने विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं किया है।