बुज़ अल्द्रिन का ट्वीट किया गया फोटो
लंदन:
85 साल के बुज़ अल्द्रिन जब 1969 में चांद की यात्रा करने वाले दूसरे व्यक्ति बने तब उन्होंने इस यात्रा के लिए 33.31 अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। बुज़ अल्द्रिन ने ये यात्रा अमेरिका के शहर ह्यूस्टन से चाँद तक की थी।
ट्विटर पर अपोलो 11 एस्ट्रोनॉट बुज़ अल्द्रिन के डाले गए एक पोस्ट के अनुसार उन्होंने 33.31 अमेरिकी डॉलर के खर्च में ह्यूस्टन से चांद तक जाने और फिर वापिस लौटने की यात्रा पूरी कर ली थी।
अल्द्रिन से पहले सिर्फ़ नील आर्मस्ट्रान्ग को चांद तक पहुंचने में सफलता मिली थी।
अंग्रेज़ी अख़बर गार्डियन के मुताबिक, अल्द्रिन के पास जो ट्रैवल वाउचर मौजूद है उसमें लिखा है कि उनकी उनके शहर टेक्सास के ह्यूस्टन से अंतरिक्ष की यात्रा का कुल खर्चा 33.31 डॉलर रहा था।
इस वाउचर में अलद्रिन की यात्रा से जुड़ी हर छोटे-बड़े खर्चे का ज़िक्र किया गया है, जिसमें सरकारी अंतरिक्ष यान के अलावा इस यात्रा के लिए इस्तेमाल किए गए गाड़ियों का भी खर्चा शामिल है।
अल्द्रिन के द्वारा की गई एक और ट्वीट से पता चलता है कि अपोलो 11 के सभी अंतरिक्ष यात्रियों को चांद से पृथ्वी पर पहुंचने के बाद एक कस्टम फॉर्म को भरना पड़ा था। 24 जुलाई 1969 को साइन की गई इस फॉर्म में नील आर्मस्टॉन्ग के भी दस्तख़त शामिल हैं।
अल्द्रिन और माइकल कॉलिन्स अपोलो 11 के लूनर मॉड्यूल पायलट थे। इस फॉर्म में इन्होंने लिखा है कि वे चांद से एक पत्थर का टुकड़ा और धूल के सैंपल लाए हैं।
इस फॉर्म में ये भी लिखा है कि चांद पर गए किसी भी अंतरिक्ष यात्री को कोई मेडिकल दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे पृथ्वी पर लौटने के बाद उस बीमारी के फैलने की आशंका हो।
अल्द्रिन ने अपोलो 11 एस्ट्रोनॉट की बायोलॉजिकल आईसोलेशन गार्मेंट्स में एक फोटो भी ट्वीट की है, जो उन सभी लोगों ने लूनर डस्ट से बचाव के लिए पहन रखा था ताकि पृथ्वी के लोगों को उसका इंफेक्शन न हो।
अल्द्रिन के अनुसार, कपड़े के जिन टुकड़ों से उन्होंने चांद की सतह को पोछा था उसे बाद में समुद्र में फेंक दिया गया था।
ट्विटर पर अपोलो 11 एस्ट्रोनॉट बुज़ अल्द्रिन के डाले गए एक पोस्ट के अनुसार उन्होंने 33.31 अमेरिकी डॉलर के खर्च में ह्यूस्टन से चांद तक जाने और फिर वापिस लौटने की यात्रा पूरी कर ली थी।
अल्द्रिन से पहले सिर्फ़ नील आर्मस्ट्रान्ग को चांद तक पहुंचने में सफलता मिली थी।
अंग्रेज़ी अख़बर गार्डियन के मुताबिक, अल्द्रिन के पास जो ट्रैवल वाउचर मौजूद है उसमें लिखा है कि उनकी उनके शहर टेक्सास के ह्यूस्टन से अंतरिक्ष की यात्रा का कुल खर्चा 33.31 डॉलर रहा था।
इस वाउचर में अलद्रिन की यात्रा से जुड़ी हर छोटे-बड़े खर्चे का ज़िक्र किया गया है, जिसमें सरकारी अंतरिक्ष यान के अलावा इस यात्रा के लिए इस्तेमाल किए गए गाड़ियों का भी खर्चा शामिल है।
#TBT My mission director @Buzzs_xtina's favorite piece of my memorabilia. My travel voucher to the moon. #Apollo11 pic.twitter.com/c89UyOfvgY
— Buzz Aldrin (@TheRealBuzz) July 30, 2015
वाउचर में लिखा है, 'उपर की तारीख़ों के दौरान सरकारी भोजन और रहने की जगह का खर्च'। ऐसा माना जा रहा है कि इस खर्चे में विभिन्न एयरपोर्ट्स से की गई कार यात्रा का खर्चा भी शामिल है। अल्द्रिन के द्वारा की गई एक और ट्वीट से पता चलता है कि अपोलो 11 के सभी अंतरिक्ष यात्रियों को चांद से पृथ्वी पर पहुंचने के बाद एक कस्टम फॉर्म को भरना पड़ा था। 24 जुलाई 1969 को साइन की गई इस फॉर्म में नील आर्मस्टॉन्ग के भी दस्तख़त शामिल हैं।
अल्द्रिन और माइकल कॉलिन्स अपोलो 11 के लूनर मॉड्यूल पायलट थे। इस फॉर्म में इन्होंने लिखा है कि वे चांद से एक पत्थर का टुकड़ा और धूल के सैंपल लाए हैं।
Yes the #Apollo11 crew also signed customs forms. We brought back moon rocks & moon dust samples. Moon disease TBD. pic.twitter.com/r9Sn57DeoW
— Buzz Aldrin (@TheRealBuzz) August 2, 2015
इस फॉर्म में ये भी लिखा है कि चांद पर गए किसी भी अंतरिक्ष यात्री को कोई मेडिकल दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे पृथ्वी पर लौटने के बाद उस बीमारी के फैलने की आशंका हो।
अल्द्रिन ने अपोलो 11 एस्ट्रोनॉट की बायोलॉजिकल आईसोलेशन गार्मेंट्स में एक फोटो भी ट्वीट की है, जो उन सभी लोगों ने लूनर डस्ट से बचाव के लिए पहन रखा था ताकि पृथ्वी के लोगों को उसका इंफेक्शन न हो।
अल्द्रिन के अनुसार, कपड़े के जिन टुकड़ों से उन्होंने चांद की सतह को पोछा था उसे बाद में समुद्र में फेंक दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बुज़ अल्द्रिन, चांद, अंतरिक्ष यात्रा, ह्यूस्टन, 33 डॉलर, Buzz Aldrin, Moon, Space Journey, Houston, 33 Dollar, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार