
8 Must-See Night Sky Events In July: जुलाई का महीना खगोल प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. इस महीने रात का आसमान चमकदार नजारों से भरा रहेगा, जहां आप उल्कापात, ग्रहों की युति, खूबसूरत पूर्णिमा और यहां तक कि ग्रह प्लूटो को भी देख सकते हैं. नेशनल जियोग्राफिक की मानें तो जुलाई में ऐसे कई खगोलीय नजारे होंगे, जिन्हें आप दूरबीन या खुले आसमान के नीचे नंगी आंखों से भी देख सकते हैं.
1 जुलाई: मेसियर 22 क्लस्टर सबसे ऊंचाई पर (Spectacular Stargazing Events)
मेसियर 22 नाम का ग्लोब्युलर क्लस्टर रात के करीब 12 बजे अपने चरम पर पहुंचेगा. ये सैजिटेरियस तारामंडल में है और नंगी आंखों से धुंधले धब्बे की तरह दिखाई देता है. दूरबीन से देखने पर इसमें हजारों सितारे चमकते नजर आते हैं.
4 जुलाई: बुध ग्रह का शानदार मौका (Mercury evening sky)
बुध ग्रह अपनी सबसे अधिक पूर्वी लंबवत स्थिति में होगा. सूर्यास्त के बाद पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में इसे देखा जा सकता है. साफ मौसम में इसे देखना बेहद आसान होगा.

10 जुलाई: फुल बक मून (Buck Moon 2025)
इस दिन पूर्णिमा को Buck Moon कहा जाता है, क्योंकि यही समय होता है जब हिरणों के सींग फिर से उगने लगते हैं. 4:37 P.M. EDT पर चंद्रमा अपने पूर्ण रूप में दिखेगा. दूरबीन से इसकी सतह के गड्ढे और उजली किरणें साफ दिखेंगी.
16 जुलाई: चंद्रमा, शनि और नेपच्यून की त्रयी युति (Pluto visibility 2025)
सुबह से पहले चंद्रमा, शनि और नेपच्यून एक साथ दिखाई देंगे. शनि को नंगी आंखों से देखा जा सकता है, जबकि नेपच्यून के लिए दूरबीन जरूरी होगी.
20 जुलाई: चंद्रमा और प्लेयाडीज़ का मिलन (Messier 22 visibility)
सुबह के वक्त, चंद्रमा और चमकदार तारों का समूह प्लेयाडीज़ (Seven Sisters) आसमान में एक साथ दिखाई देंगे. यह एक बेहद खूबसूरत दृश्य होगा.
25 जुलाई: प्लूटो का विशेष दृश्य (Saturn Neptune moon conjunction)
यह दिन प्लूटो को देखने के लिए बेहतरीन रहेगा, क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा. हालांकि, इसे देखने के लिए मजबूत दूरबीन की जरूरत पड़ेगी.
29-30 जुलाई: उल्कापात का शिखर (Pleiades star cluster)
Southern Delta Aquariids उल्कापात इन रातों में अपने चरम पर होगा, जिसमें हर घंटे करीब 25 तारे गिरते नजर आएंगे. चंद्रमा की रोशनी कम होने के कारण दृश्य और भी साफ रहेगा.
देखने के टिप्स: (meteor shower July 2025)
- दूरबीन या टेलीस्कोप रखें साथ.
- Sky Tonight जैसे ऐप से समय और दिशा जांचें.
- रोशनी से दूर, खुले आसमान के नीचे जाएं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं