Flower Moon 2025 : 12 मई का दिन कई मायनों में खास है क्योंकि आज के दिन वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती है साथ ही, आज आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना भी घटित होने वाली है, जिसे 'फ्लॉवर मून' (phool chandrama kya hota hai) कहते हैं. दरअसल, मई महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को फ्लॉवर मून के नाम से इसलिए जाना जाता है, क्योंकि इसी महीने में फूलों की कई प्रजाति पूरी तरह खिलती हैं. इसलिए पश्चिमी देशों ने इसका नाम फ्लावर मून रख दिया. इसके अलावा भी इसे कई नामों से जाना जाता है, जैसे मिल्क मून, डांसिंग मून, प्लांटिंग मून और बडिंग मून.
फ्लॉवर मून कितने से कितने बजे तक देगा दिखाई - From what time to what time will the Flower Moon be visible
फ्लॉवर मून रात 8 बजकर 19 मिनट से रात 9 बजकर 19 मिनट तक आसमान में आपको नजर आएगा. यह खगोलीय दृष्टि से देखना बहुत रोमांचक होगा खासकर उनके लिए जो अकाशीय घटनाओं मे विशेष रुचि रखते हैं, .
आपको बता दें कि यह माइक्रोमून भी होगा. यह तब होता है जब चंद्रमा अपनी कक्षा से थोड़ा छोटा और कम चमकीला नजर आता है. चांद की यह स्थिति धरती से बहुत खूबसूरत दिखाई पड़ती है. आमतौर पर चंद्रमा की पृथ्वी से दूर लगभग 3,60,000 होती है, लेकिन इस दिन 4, 06, 000 दूरी होगी.
माइक्रोमून का क्या पड़ता है असर - What is the effect of micromoon
आपको बता दें कि माइक्रोमून खगोलीय घटना के दौरान चंद्रमा पृथ्वी से दूर होता है. इसलिए धरती पर इसका प्रभाव सामान्य चंद्रमा की तुलना में कम होता है. हालांकि, इस खगोलीय घटना का कोई खास असर पृथ्वी पर नहीं पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं