विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2018

ब्रिटेन में इस महिला का बस में सफर करना हो गया मुश्किल, चालक कहता रहा- ‘तुम दहशतगर्द और डरावनी हो’

ब्रिटेन में नकाब पहनी महिला के लिए एक चालक की वजह से बस में सफर करना मुश्किल हो गया.

ब्रिटेन में इस महिला का बस में सफर करना हो गया मुश्किल, चालक कहता रहा- ‘तुम दहशतगर्द और डरावनी हो’
प्रतीकात्मक फोटो
लंदन: ब्रिटेन में नकाब पहनी महिला के लिए एक चालक की वजह से बस में सफर करना मुश्किल हो गया. चालक ने उनसे ‘आतंकवादी’ की तरह सलूक किया और उनसे नकाब हटाकर चेहरा दिखाने की मांग की और कहा कि वह ‘बस में विस्फोट’ कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि महिला ‘फर्स्ट बस’ में ईस्टान से ब्रिस्टॉल सिटी सेंटर जा रही थीं. वह तब स्तब्ध रह गईं जब बस चालक उनके गाड़ी में चढ़ते ही उनसे नकाब हटाने के लिए जोर-जोर से कहने लगा, जबकि उनकी गोद में दो महीने का बच्चा था. 

यह भी पढ़ें: भारत ने छात्र वीजा पर ब्रिटेन के रुख को लेकर सवाल उठाया

ब्रिस्टॉल लाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 20 वर्षीय महिला ने बताया, ‘‘चालक ने कहा, मैं डरावनी हूं और खतरनाक हूं. वह पूरे सफर के दौरान यही बोलता रहा. वह संकेत दे रहा था कि मैं बस में विस्फोट कर दूंगी. जब मेरे साथ एक बच्चा है तब यह कैसे मुमकिन है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह (चालक) लगातार मेरी बेइज्जती करता रहा और उसने मुझे दहशतगर्द बना दिया और कहता रहा कि सबको एक-दूसरे का चेहरा देखना चाहिए.’’ महिला ने कहा, ‘‘ मुझे सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया. मैं मायूस हूं. यह 2018 है और हमें ऐसा नहीं होना चाहिए.’’

VIDEO: हम लोग : ग्लोबल आतंकवाद का बढ़ता खतरा
बहरहाल, फर्स्ट बस ने अब माफी मांग ली है और कहा कि चालक ने बड़ी गलती की है. कंपनी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत उसे लताड़ लगाई गई है.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: