विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2013

दक्षिण अफ्रीका में बस दुर्घटना में 8 मरे, 62 घायल

जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में रविवार रात एक बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी एसएपीए के हवाले से बताया कि बस क्वाजुलु-नताल प्रांत स्थित मेलमोथ शहर में एक हाईवे पर यात्रा करते हुए पलटी और सड़क से नीचे उतर, स्टील के अवरोधकों से जा टकराई।

हादसे में दो महिलाओं और छह व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने बताया कि स्टील के अवरोधकों ने बस के आगे के हिस्से में छेद कर दिए थे। बस मेलमोथ से करीब सौ किलोमीटर आगे नोंगोमा शहर में एक नृत्य समारोह के लिए लोगों को लेकर जा रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, बस दुर्घटना, अफ्रीका में बस दुर्घटना, Bus Accident, South Africa