विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बस दुर्घटना, 6 की मौत 40 घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को 50 से अधिक बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बस दुर्घटना, 6 की मौत 40 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को 50 से अधिक बारातियों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. महिलाओं और बच्चों सहित घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : नर्मदा सेवा यात्रा समापन रैली में जा रही बस पलटी, हादसे में तीन की मौत

VIDEO: ग्रेटर नोएडा : बस हादसे में बच्चे ने हाथ गंवाया
पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना मुख्य रूप से खराब रखरखाव वाले वाहनों, खराब सड़कों और सड़क सुरक्षा में लापरवाही के कारण होती है. यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देश में ज्यादातर दुर्घटनाएं लोगों की गलतियों के कारण होती हैं. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2005 से 2015 तक एक दशक में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में हर रोज 15 लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com