काठमांडू:
पूर्वी नेपाल में सोमवार को एक दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी पंचा मन वैबा ने बताया, घायल लोगों का एक अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब काठमांडू से चकमक की तरफ जा रही बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस को मोड़े जाने के दौरान बस सड़क से फिसल गई। पुलिस घटना की वजह लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाना मान रही है।
यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी बस दुर्घटना है। पिछले सप्ताह पश्चिमी नेपाल में बस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं