विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

जॉर्डन में बस हादसे में 14 फलस्तीनी तीर्थयात्रियों की मौत

जॉर्डन में बस हादसे में 14 फलस्तीनी तीर्थयात्रियों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
अम्मान: सउदी सीमा के निकट दक्षिणी जॉर्डन में एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 14 फलस्तीनी तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए। आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी है।

जॉर्डन के असैन्य सुरक्षा अधिकारियों ने कल बताया कि अम्मान से करीब 320 किलोमीटर दक्षिण में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने घायलों की गंभीर हालत के मद्देनजर मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

लोगों का यह समूह उमरा की धार्मिक यात्रा के लिए सउदी अरब जा रहा था। महत्वपूर्ण वाषिर्क हज यात्रा और उमरा के लिए विश्व भर से लाखों मुस्लिम यहां आते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सउदी अरब, दक्षिणी जॉर्डन, बस हादसा, फिलिस्तीन, Saudi Arab, South Jordan, Bus Accident, Palestine