बगदाद:
बसरा की एक जेल से शुक्रवार तड़के आतंकवादी संगठन अल कायदा के 13 संदिग्ध सदस्य फरार होने में कामयाब हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए ने इराकी सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि सेना और पुलिस दोनों ने संयुक्त रूप से भगोड़ों की तलाश शुरू कर दी है। जेल से अल कायदा के सदस्य कैसे भागे इसके बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया गया। राजधानी बगदाद से 550 किलोमीटर दक्षिण में यह जेल स्थित है। पहले यह राष्ट्रपति का महल था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इराकी, जेल, अल कायदा, संदिग्ध, फरार