विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

डीजी बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन दिन की बातचीत गुरुवार से होगी शुरू

डीजी बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच तीन दिन की बातचीत गुरुवार से होगी शुरू
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद डीजी बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच बातचीत होगी। 10 तारीख से दिल्ली में शुरू होने वाली इस बैठक के लिए आज पाक रेंजर्स के 16 सदस्यों का एक दल दिल्ली आएगा। ये बैठक 12 सितंबर तक चलेगी।

खबर है कि इस दौरान सीजफायर के उल्लंघन का मामला उठेगा। साथ ही साथ बीएसएफ पाकिस्तान से हो रहे आतंकियों की घुसपैठ का मामला भी उठाएगी।

इसके अलावा हाल ही में गुरुदासपुर और उधमपुर की घटनाओं का भी मामला उठेगा, जिसमें एक पाकिस्तान आतंकी नवेद को जिंदा पकड़ा गया था।

बीएसएफ की तरफ से पाकिस्तान की तरफ से की जा रही ड्रग तस्करी का मामला भी उठाया जाएगा, हालांकि हर दो साल में होने वाली इस मीटिंग से बहुत ज़्यादा उम्मीदें नहीं हैं, क्योंकि पाकिस्तान के अड़ियल रवैये की वजह से पहले ही एनएसए स्तर की बातचीत रद्द हो चुकी है। इससे पहले लाहौर में दिसंबर 2013 में ये बैठक हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान वार्ता, डीजी बीएसएफ, पाक रेंजर्स, पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग, India-Pakistan, DG BSF, BSF-Pak Rangers, Pakistan Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com