विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में बम मिलने की सूचना, शॉपिंग सेंटर में पहुंचा बम निरोधक दस्ता

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में बम मिलने की सूचना, शॉपिंग सेंटर में पहुंचा बम निरोधक दस्ता
नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को एक मॉल में बम मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता सेंट्रल ब्रसेल्स शॉपिंग सेंटर में पहुंचा। यहां विस्फोटक के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध के पास से एक सुसाइड बेल्ट भी मिला है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी ब्रसेल्स से 12 लोग गिरफ्तार हुए थे।

बेल्गा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बम की सूचना मिलने के बाद बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने अपने रक्षा कैबिनेट के सदस्यों के साथ आपात बैठक की।

भारतीय समयानुसार आज सुबह 10 बजे शुरू हुई घटना के दौरान सिटी 2 के शॉपिंग सेंटर के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि करते पाए जाने के बाद बम की चेतावनी जारी की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेल्जियम, ब्रसेल्स, बम, बम निरोधक दस्ता, Belgium, Brussels, Bomb
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com