विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

ब्रसेल्स के हमलावर की पहचान सीरिया में आईएस बंधकों के गार्ड के रूप में हुई

ब्रसेल्स के हमलावर की पहचान सीरिया में आईएस बंधकों के गार्ड के रूप में हुई
नाजिम लाचरौई की फाइल फोटो
पेरिस: ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हमला करने वाले नाजिम लाचरौई की पहचान उस गार्ड के तौर पर हुई है, जो सीरिया में इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाए गए कई फ्रांसीसी नागरिकों की रखवाली करता था।

'अबू इद्रीस' नाम के गार्ड के तौर पर हुई पहचान
सूत्रों के अनुसार 2013 से 2014 के बीच सीरिया में बंधक बनाए गए और पकड़े गए चार फ्रांसीसी पत्रकारों ने इस हमलावर की पहचान 'अबू इद्रीस' नामक गार्ड के तौर पर की है। इनमें से एक पत्रकार निकोलस हेनिन ने अबू इद्रीस का नाम नाजिम लाचरौदी बताया है। ल्जियम के अभियोजकों ने कहा कि लाचरौदी फरवरी 2013 में सीरिया गया था और वहां आईएस में शामिल हो गया था।

उधर, ब्रसेल्स का मेलबीक मेट्रो स्टेशन सोमवार को खुल जाएगा, जिसे हवाई अ्डडे के साथ निशाना बनाया गया था। इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई थी। बीते 22 मार्च को हुए हमले के बाद से मेलबीक स्टेशन बंद था। ब्रसेल्स सार्वजनिक यातायात की प्रवक्ता फ्रांस्वा लेदुने ने बताया कि मेलबीक स्टेशन पर सेवा सोमवार सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बहाल रहेगी। पुननिर्माण का काम पूरा होने वाला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रसेल्स हमला, नाजिम लाचरौई, Brussels Bombing, Najim Laachraoui, Brussels Bomber Identified, सीरिया, आईएसआईएस, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com