विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों का मुख्य संदिग्ध नाजिम अब भी पुलिस की पहुंच से दूर : रिपोर्ट

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए बम धमाकों का मुख्य संदिग्ध नाजिम अब भी पुलिस की पहुंच से दूर : रिपोर्ट
संदिग्ध आत्मघाती हमलावर के साथ देखे जाने के बाद से पुलिस नाजिम की तलाश कर रही थी।
ब्रसेल्स:

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स स्थित एयरपोर्ट पर मंगलवार को हुए बम धमाकों का मुख्य संदिग्ध अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। इससे पहले बेल्जियन समाचारपत्र 'डीएच' ने अपनी वेबसाइट पर खबर दी थी कि पुलिस ने संदिग्ध नाजिम लाचराउई को बुधवार को शहर के एंडरलेच इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में अखबार से अपनी यह रिपोर्ट वापस ले ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स नाजिम नहीं बल्कि कोई और है।

(ब्रसेल्स हमला : फ़िदायीन के नाम सामने आए, दोनों का रहा आपराधिक रिकॉर्ड)

गौरतलब है कि नाजिम को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों के साथ देखा गया था, और पुलिस को उसकी तलाश थी। अखबार के मुताबिक, धुंधली-सी सीसीटीवी फुटेज में नाजिम लाचराउई एयरपोर्ट पर हुए विस्फोट से कुछ ही मिनट पहले हैट तथा सफेद रंग का कोट पहने दिखाई दिया था, और उसकी पहचान ऐसे शख्स के रूप में सोमवार को ही कर ली गई थी, जिसकी तलाश में पुलिस पहले से थी।

(ब्रसेल्स में हुए फिदायीन धमाकों में भी सामने आया मोलेनबीक कनेक्शन...)

अभियोजकों ने सोमवार को कहा था कि पिछले साल नवंबर में हुए पेरिस हमले में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए घरों में नाजिम लाचराउई का डीएनए पाया गया था, और उसने सितंबर में पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सालाह अब्देसलाम के साथ हंगरी तक यात्रा भी की थी। सालाह अब्देसलाम को भी पांच ही दिन पहले ब्रसेल्स में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

सरकारी टीवी आरटीबीएफ ने अनाम सूत्र के हवाले से बताया है कि सीसीटीवी फुटेज में नाजिम लाचराउई एक ट्रॉली खींचता हुआ दो लोगों के साथ दिखाई दे रहा है, जिन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हैं, और जिन पर फिदायीन हमलावर होने का शक है। उनकी पहचान ब्रसेल्स के ही रहने वाले खालिद और ब्राहीम एल बकराउई नामक दो भाइयों के रूप में हुई है। मंगलवार को ब्रसेल्स एयरपोर्ट तथा मेट्रो स्टेशन पर हुए हमलों में कम से कम 34 लोग मारे गए थे, तथा 200 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए थे।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com