विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

ब्रसेल्स हमला : दूसरे हमलावर के रूप में नाजिम लाचराउई की पुष्टि हुई, पेरिस हमलों से जुड़े तार

ब्रसेल्स हमला : दूसरे हमलावर के रूप में नाजिम लाचराउई की पुष्टि हुई, पेरिस हमलों से जुड़े तार
ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले का फाइल फोटो।
ब्रसेल्स: बेल्जियम के फेडरल अभियोजक ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि इस हफ्ते ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर हमला करने वाले दो फिदायीन बम हमलावरों में नाजिम लाचराउई भी शामिल था। इस हफ्ते ब्रसेल्स में सिलसिलेवार बम धमाकों में 31 लोगों की मौत हो गई थी।

अभियोजक के कार्यालय से एक जारी एक बयान में लाचराउई के तार नवंबर में पेरिस में हुए हमलों से भी जोड़े गए हैं। बयान के मुताबिक, बाटाक्लां में बरामद हुई एक आत्मघाती जैकेट और एक कपड़े पर लाचराउई का डीएनए पाया गया। पेरिस हमलों में 130 लोग मारे गए थे जिसमें करीब 90 लोग सिर्फ बाटाक्लां कांसर्ट हॉल में मारे गए। पुलिस ने स्टेड डी फ्रांस में भी एक बम पर लाचराउई का डीएनए पाया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेल्जियम, ब्रसेल्स में आतंकवादी हमला, फिदायीन, डीएनए मिला, Brussels, Brussels Airport Attack, Nazim Lacharavi, DNA, नाजिम लाचराउई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com