विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2014

ऑपरेशन ब्लू स्टार में थैचर की भूमिका पर ब्रिटिश पीएम ने दिए जांच के आदेश

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फाइल फोटो

लंदन:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कैबिनेट सचिव को इस दावे से जुड़े तथ्य पेश करने को कहा है, जिसमें वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की ऑपरेशन ब्लू स्टार की योजना में मार्ग्रेट थैचर की सरकार द्वारा मदद करने की बात कही गई है।

लेबर सांसद टॉम वाटसन और लॉर्ड इंद्रजीत सिंह ने हाल ही में गोपनीयता की सूची से हटाए गए दस्तावेजों के आधार पर इस स्पष्टीकरण की मांग की है। इन दस्तावेजों में ऐसे संकेत मिले हैं कि ब्रिटेन की विशेष वायु सेवा (एसएएस) के अधिकारियों को स्वर्ण मंदिर पर धावा बोलकर अंदर छिपे आतंकियों को निकालने की योजना में भारत की मदद करने के लिए भेजा गया था। इस अभियान में एक हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'इन घटनाओं से बड़ी संख्या में जानें गईं और इन दस्तावेजों के कारण पैदा होने वाली वाजिब चिंताओं को हम समझते हैं। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव से कहा है कि वह इस मामले को तत्काल देखें और तथ्य पेश करें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वर्ण मंदिर, ऑपरेशन ब्लूस्टार, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर, मारग्रेट थैचर, अमृतसर, इंदिरा गांधी, Golden Temple, Operation Blue Star, Indira Gandhi, British PM David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com