प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन में 11 साल की मुस्लिम लड़कियों को इंटरनेट के जरिए विदेशियों से शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह सब तब हो रहा है जबकि ब्रिटेन में जबरिया शादी पर प्रतिबंध है। एक चैरिटी संस्था फ्रीडम के मुताबिक निकाह से पहले ब्रिटेन और विदेश में इमाम स्काइप के जरिए रस्म करा रहे हैं जिससे कि दूरदराज की लड़कियां की शादी कराई जा सके।
संस्था के मुताबिक कई बार इस वादे के साथ भी शादी कराई जाती है कि लड़की के पति को ब्रिटेन का वीजा दिलाया जाएगा। ‘द संडे टाइम्स’ से बातचीत में फ्रीडम की संस्थापक अनीता प्रेम ने कहा है कि इसके पीछे की वजह यह है कि उनके बच्चे जब पश्चिमी सभ्यता की तरफ ज्यादा झुकाव रखते हैं तो रोक लगाने के लिए ऐसा किया जाता है।
वीज़ा दिलाने का दबाव
अनीता कहती हैं कि ‘एक बार शादी हो जाने पर जीवनसाथी को वीजा दिलाने का दबाव होता है। उम्मीद की जाती है कि लड़की पति के देश जाएगी और वहां गर्भवती होकर जब आएगी तो जीवनसाथी को वापस आने का वैध अधिकार मिल जाएगा।’ ऐसे ही एक मामले में लंदन की 11 साल की लड़की का विवाह स्काइप के जरिए बांग्लादेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति से करा दिया गया।
बड़े भाई को स्कूल में मिली एक किताब इस लड़की के हाथ लग गई जिसमें जबरिया शादी के बारे में बताया गया था। इसे पढ़ने के बाद लड़की ने नवंबर के महीने में फ्रीडम से संपर्क किया। अनीता बताती हैं कि टइस नाबालिग बच्ची को नहीं पता था कि स्काइप कॉल पर जो उसके साथ हुआ वह दरअसल शादी थी। उसे इस योजना के बारे में पता चला जिसके तहत कुछ दिनों बाद वह अपने 'पति' से मिलती और शायद गर्भवती भी हो जाती।
अपनी बात पूरी करते हुए अनीता ने कहा हमने कई जातियों और समुदायों में इस तरह की जबरन शादियों को होते देखा है। हिंदू, सिख, यहूदी, कोई भी धर्म जबरन शादी की मंजूरी नहीं देता लेकिन कुछ अभिभावक इसे बच्चे को काबू करने के एक तरीके की तरह अपनाते हैं।
संस्था के मुताबिक कई बार इस वादे के साथ भी शादी कराई जाती है कि लड़की के पति को ब्रिटेन का वीजा दिलाया जाएगा। ‘द संडे टाइम्स’ से बातचीत में फ्रीडम की संस्थापक अनीता प्रेम ने कहा है कि इसके पीछे की वजह यह है कि उनके बच्चे जब पश्चिमी सभ्यता की तरफ ज्यादा झुकाव रखते हैं तो रोक लगाने के लिए ऐसा किया जाता है।
वीज़ा दिलाने का दबाव
अनीता कहती हैं कि ‘एक बार शादी हो जाने पर जीवनसाथी को वीजा दिलाने का दबाव होता है। उम्मीद की जाती है कि लड़की पति के देश जाएगी और वहां गर्भवती होकर जब आएगी तो जीवनसाथी को वापस आने का वैध अधिकार मिल जाएगा।’ ऐसे ही एक मामले में लंदन की 11 साल की लड़की का विवाह स्काइप के जरिए बांग्लादेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति से करा दिया गया।
बड़े भाई को स्कूल में मिली एक किताब इस लड़की के हाथ लग गई जिसमें जबरिया शादी के बारे में बताया गया था। इसे पढ़ने के बाद लड़की ने नवंबर के महीने में फ्रीडम से संपर्क किया। अनीता बताती हैं कि टइस नाबालिग बच्ची को नहीं पता था कि स्काइप कॉल पर जो उसके साथ हुआ वह दरअसल शादी थी। उसे इस योजना के बारे में पता चला जिसके तहत कुछ दिनों बाद वह अपने 'पति' से मिलती और शायद गर्भवती भी हो जाती।
अपनी बात पूरी करते हुए अनीता ने कहा हमने कई जातियों और समुदायों में इस तरह की जबरन शादियों को होते देखा है। हिंदू, सिख, यहूदी, कोई भी धर्म जबरन शादी की मंजूरी नहीं देता लेकिन कुछ अभिभावक इसे बच्चे को काबू करने के एक तरीके की तरह अपनाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन में जबरिया शादी, अवैध शादियां, स्काइप, मुस्लिम लड़की की परवरिश, Britain, Forceful Marriage, Skype