विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग, 172 लोग बाल-बाल बचे

लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग, 172 लोग बाल-बाल बचे
ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग
अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को ब्रिटिश एयरवेज के विमान में टेकऑफ से पहले आग लग गई। राहत की बात यह रही कि सभी को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया।

लास वेगास के मैककान इंटरनेशल एयरपोर्ट की जानकारी के मुताबिक, जिस समय प्लेन में आग लगी उस समय 159 पैसेंजर और 13 क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद थे। सात लोगों को जिन्हें लंदन में उतरना था वे इस दौरान मामूली घायल हुए हैं।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, प्लाइट #BA2276 के लेफ्ट इंजन में आग लगी थी। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

एफएए के प्रवक्ता इयान ग्रेगोर ने बताया कि यात्री आपाताकालीन स्लाइड्स के जरिये विमान से उतारा गया और बस से टर्मिनल तक भेजा गया।

एएफपी संवाददाता ने एयरपोर्ट से जानकारी दी कि दमकलकर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पर लिया, जो कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गए थे।

कुछ लोगों ने इस हादसे के वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें प्लेन से निकलता हुआ धुंआ दिखाई दे रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश एयरवेज, लास वेगास, विमान में आग, British Airways, British Airways Plane, Las Vegas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com