थेरसा मे (बाएं) और आंद्रिया लीडसम का फाइल फोटो
लंदन:
प्रधानमंत्री के तौर पर मारग्रेट थैचर का कार्यकाल पूरा होने के करीब ढाई दशक बाद ब्रिटेन में पहली महिला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। ब्रेग्जिट मत विभाजन के बाद डेविड कैमरन के उत्तराधिकारी पद की दौड़ में मुख्य मुकाबला दो महिला राजनेताओं गृह मंत्री टेरेसा मे और ऊर्जा मंत्री आंद्रिया लीडसम के बीच तय माना जा रहा है।
कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से न्याय मंत्री माइकल गव के बाहर हो जाने के बाद अब थेरेसा मे का मुकाबला लीडसम से होगा। दूसरे दौर के मतदान में गुरुवार को गव दौड़ से बाहर हो गए ।
लीडसम के 84 और गव के 46 मतों के मुकाबले 199 टोरी सांसदों का समर्थन हासिल करने के बाद थेरेसा मे ने कहा, ''यह मतदान साबित करता है कि कंजरवेटिव पार्टी एकजुट हो सकती है।'' अब अंतिम दौर के मतदान के लिए थेरेसा मे और लीडसम देशभर में प्रचार कर कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों का व्यापक समर्थन जुटाने का अभियान शुरू करेंगी। विजेता के नाम का ऐलान नौ सितंबर को किया जाएगा।
लेकिन यह अब पक्का हो गया है कि इन दोनों में से जो भी विजेता होंगी, वह थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से न्याय मंत्री माइकल गव के बाहर हो जाने के बाद अब थेरेसा मे का मुकाबला लीडसम से होगा। दूसरे दौर के मतदान में गुरुवार को गव दौड़ से बाहर हो गए ।
लीडसम के 84 और गव के 46 मतों के मुकाबले 199 टोरी सांसदों का समर्थन हासिल करने के बाद थेरेसा मे ने कहा, ''यह मतदान साबित करता है कि कंजरवेटिव पार्टी एकजुट हो सकती है।'' अब अंतिम दौर के मतदान के लिए थेरेसा मे और लीडसम देशभर में प्रचार कर कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों का व्यापक समर्थन जुटाने का अभियान शुरू करेंगी। विजेता के नाम का ऐलान नौ सितंबर को किया जाएगा।
लेकिन यह अब पक्का हो गया है कि इन दोनों में से जो भी विजेता होंगी, वह थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं