
थेरसा मे (बाएं) और आंद्रिया लीडसम का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम पद की रेस में दो महिला राजनेता बचीं
अब अंतिम दौर के मतदान के लिए मुकाबला होगा
विजेता के नाम का ऐलान नौ सितंबर को किया जाएगा
कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से न्याय मंत्री माइकल गव के बाहर हो जाने के बाद अब थेरेसा मे का मुकाबला लीडसम से होगा। दूसरे दौर के मतदान में गुरुवार को गव दौड़ से बाहर हो गए ।
लीडसम के 84 और गव के 46 मतों के मुकाबले 199 टोरी सांसदों का समर्थन हासिल करने के बाद थेरेसा मे ने कहा, ''यह मतदान साबित करता है कि कंजरवेटिव पार्टी एकजुट हो सकती है।'' अब अंतिम दौर के मतदान के लिए थेरेसा मे और लीडसम देशभर में प्रचार कर कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों का व्यापक समर्थन जुटाने का अभियान शुरू करेंगी। विजेता के नाम का ऐलान नौ सितंबर को किया जाएगा।
लेकिन यह अब पक्का हो गया है कि इन दोनों में से जो भी विजेता होंगी, वह थैचर के बाद देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनेंगी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, ब्रेग्जिट, डेविड कैमरन, मारग्रेट थैचर, टेरेसा मे, आंद्रिया लीडसम, Britain, Brexit, David Cameron, Margeret Thacher, Teresa May