ब्रिटेन (Britain)में बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron Variant)के 131 नए मामले आने के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)ने वायरस के प्रसार के मद्देनजर कोविड से जुड़े सख्त नियमों को लागू करने की घोषणा की.ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के कुल 568 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से निपटने के लिए देश में तथाकथित ''प्लान-बी'' शीतकालीन रणनीति लागू करने का फैसला लिया जो इस शुक्रवार से प्रभावी होगा. इसके तहत जहां तक संभव हो लोगों को ''वर्क फ्रॉम होम'' (घर से काम) करने पर जोर रहेगा. साथ ही अधिकतर स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ' खराब', लेकिन नोएडा और गुरुग्राम में सुधरे हालात
वायरस के Omicron Varient के अत्यधिक संक्रामक होने का जिक्र करते हुए जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि नए वेरिएंट के मामलों की संख्या दो या तीन दिन में दोगुना की दर से बढ़ रही है.उन्होंने कहा, ''अब हमारे सामने ओमिक्रॉन है, वायरस का ऐसा वेरिएंट है जो अब तक सामने आए अन्य स्वरूप के मुकाबले बेहद तेजी से फैलता है.''प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-बचाव संबंधी सख्त नियम शुक्रवार से प्रभावी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं