विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

ब्रिटेन में भारतीय छात्र लापता, पिता ने की मदद की अपील

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल का 19 वर्षीय छात्र नए साल की पूर्व संध्या से लापता है, जिस कारण उसके पिता ने बेटे का पता लगाने के लिए मदद की अपील की है।

कोलकाता का रहने वाला सौविक पाल नए साल की पूर्व संध्या पर अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए मैनचेस्टर के एक नाइटक्लब में गया था। उस दिन से उसका कोई पता नहीं है।

‘मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज’ के अनुसार, पुलिस विभाग के गोताखोर वारहवाउस नाइटक्लब के निकट ब्रिजवाटर कैनाल में भी उतरे, लेकिन इस लड़के का कुछ पता नहीं चला।

सौविक के पिता शांतनु पाल बेटे के लापता होने की सूचना मिलने के बाद बेंगलुरु से मैनचेस्टर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बेटे का पता चलने तक वह ब्रिटेन में रुकेंगे। मैनचेस्टर स्थित पुलिस मुख्यालय में शांतनु पाल ने अपील की कि उनके बेटे के बारे में सूचना पुलिस को दी जाए।

उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है । सौविक यहां मैनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में प्रोडक्ट डिजाइन के पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। सौविक कैंब्रिज स्ट्रीट पर कावेनडिश में रहता है।

शांतनु ने कहा, मुझे अपने बेटे पर गर्व है और मैं उसे वापस पाने तक यहां रुकूंगा। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और यूनिवर्सिटी के प्रयासों को लेकर मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा, मैं अपील करना चाहता हूं कि मेरे बेटे के बारे में कोई भी सूचना किसी के पास हो तो वह पुलिस की मदद करे। भारत में मेरे परिवार के लिए यह कठिन समय है। अगर कोई मदद कर सकता है तो पुलिस को सूचित करे। शांतनु ने कहा कि उनका बेटा बेहतरीन छात्र है और उसे विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति छात्रवृत्ति मिली है।

सौविक के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भारत में उसके परिवार से संपर्क किया।

पुलिस अधिकारी कोलिन लारकिन ने कहा कि नाइटक्लब के डोरमैन ने सौविक से 31 दिसंबर की रात 11 बजे ही क्लब से चले जाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि सौविक के नशे में होने की बात किसी ने नहीं की है।

पुलिस ने सौविक के बारे में जानकारी हासिल करने के मकसद से सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रिटेन में भारतीय छात्र अगवा, भारतीय छात्र अगवा, Britian, Indian Student Missing In Britian, Indian Student Missing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com