विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

ना डेड बॉडी, ना कोई सुराग.... जर्मनी में लापता भारतीय छात्र आर्यन चंदेल आखिर गया कहां?

इकलौते बेटे आर्यन के लापता होने की खबर से माता-पिता बहुत ही दुखी हैं. आर्यन के पिता ने बताया कि फादर्स डे वाले दिन जब आर्यन अपने दोस्तों के साथ झील के किनारे घूमने गया था तब उसने उन्हें फोन किया था.

ना डेड बॉडी, ना कोई सुराग.... जर्मनी में लापता भारतीय छात्र आर्यन चंदेल आखिर गया कहां?
जर्मनी में लापता आर्यन चंदेल का अब तक कुछ पता नहीं.
म्यूनिख:

जर्मनी के म्यूनिख में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र आर्यन चंदेल को रहस्यमयी परिस्थिति में लापता (Aryan Chandel Missing In Germany) हुए 7 दिन बीच चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. परिवार बहुत ही परेशान है. 15 जून को पिता को फादर्स डे विश करने के बाद से आर्यन लापता है. माता-पिता का कहना है कि बेटा ये कहकर गया था कि स्टर्नबर्ग झील में वह तैरने जा रहा है, थोड़ी देर बाद बात करेगा. इसके बाद से आर्यन का कुछ भी पता नहीं है.

आर्यन चंदेल आखिर गया कहां?

माता-पिता यह सोचकर परेशान हैं कि उनका जिगर का टुकड़ा आखिर गया कहां. बता दें कि बिलासपुर जिले के कंदरौर कस्वा क्षेत्र के रहने वाला आर्यन साल 2024 से जर्मनी के म्यूनिख में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था.आर्यन की मां निशा और पिता विचित्र सिंह चंदेल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री राजेश धर्माणी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि हरसंभव मदद के लिए वह जर्मन सरकार से संपर्क करने की विदेश मंत्रालय से अपील करें.

म्यूनिख में आर्यन की तलाश जारी

जिसके बाद जर्मन स्थित भारतीय दूतावास उनकी मदद कर रहा है. आर्यन की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है . सर्च अभियान में खासकर  रोबोट्स और प्रशिक्षित रेस्क्यू डॉग्स की सहायता ली जा रही है.

झील में डूबा आर्यन या कुछ और?

आर्यन के पिता विचित्र सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें रविवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि उनका बेटा लापता हो गया है. उन्हें बताया गया कि उस दिन दोपहर करीब 1:30 बजे आर्यन झील में तैरने गया था, जहां उसके डूब जाने की आशंका है.

ना शव मिला, ना सुराग, आर्यन गया कहां?

हालांकि जर्मनी में रहने वाले आर्यन के परिचितों का कहना है कि वह एक कुशल तैराक था, लेकिन उसके डूबने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि अभी तक न तो उसका शव मिला है और न ही उसके बारे में कोई सुराग मिला है. इकलौते बेटे आर्यन के लापता होने की खबर से माता-पिता बहुत ही दुखी हैं. आर्यन के पिता ने बताया कि फादर्स डे वाले दिन जब आर्यन अपने दोस्तों के साथ झील के किनारे घूमने गया था तब उसने उन्हें फोन किया था. उसने अपने चाचा को भी फोन करके उस दिन की शुभकामनाएं दी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com