विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

ब्रिटेन : पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसद सदस्‍यता छोड़ी, कहा-जन सेवा करते रहेंगे

ब्रिटेन : पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संसद सदस्‍यता छोड़ी, कहा-जन सेवा करते रहेंगे
डेविड कैमरन का फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सांसद के तौर पर सोमवार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह अपनी उत्तराधिकारी थेरेसा मे के लिए 'भटकाव' बनने से बचना चाहते हैं. गौरतलब है कि 23 जून के 'ब्रेक्जिट वोट' के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह साल 2001 से विटने सीट से सांसद थे. वह 2005 में कंजरवेटिव नेता बने और 2010 से 2016 तक छह साल प्रधानमंत्री रहे.

कैमरन (49) ने 24 जून को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. हालांकि उन्होंने शुरुआत में संकेत दिया था कि वह मे के नेतृत्व के तहत टोरी सांसद बने रहेंगे लेकिन अब उन्होंने इस भूमिका को छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह भटकाव टालना चाहते हैं. कैमरन ने एक बयान में कहा कि विटने में अब एक उपचुनाव होगा और वह कंजरवेटिव उम्मीदवार की जीत में मदद के लिए सब कुछ करेंगे.

बहरहाल, यह साफ नहीं है कि कैमरन की आगे की क्या योजना है लेकिन उन्होंने कहा कि वह वेस्टमिंस्टर से बाहर के जीवन को लेकर आशावादी हैं लेकिन वह जन सेवा और देश की सेवा करते रहना चाहते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड कैमरन, थेरेसा मे, ब्रेक्जिट, ब्रिटेन, David Cameron, Theresa May, Brexit, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com