विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2019

गणतंत्र दिवस पर भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी संगठनों ने जलाया तिरंगा, ब्रिटेन ने जताया अफसोस

गणतंत्र दिवस पर भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी संगठनों द्वारा एक प्रदर्शन के दौरान भारत का राष्ट्र ध्वज जलाए जाने की खबरों को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को अफसोस जताया.

गणतंत्र दिवस पर भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी संगठनों ने जलाया तिरंगा, ब्रिटेन ने जताया अफसोस
ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को इस मामले पर अफसोस जताया.
लंदन:

लंदन में गणतंत्र दिवस पर भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी संगठनों द्वारा एक प्रदर्शन के दौरान भारत का राष्ट्र ध्वज जलाए जाने की खबरों को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को अफसोस जताया. विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने कहा कि अलगाववादी संगठनों द्वारा इस तरह का कदम उठाए जाने से वह निराश हैं. वहीं, स्कॉटलैंड यार्ड (पुलिस) ने कहा है कि वह शनिवार को हुई इस घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. एफसीओ प्रवक्ता ने कहा हम इस बात को लेकर निराश हैं कि किसी ने भारतीय ध्वज जलाने का कदम उठाया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम भारत को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हैं और अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करने की आशा करते हैं क्योंकि हम यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाले हैं और विश्व के अहम देशों के साथ नयी साझेदारी करने वाले हैं''. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तख्तियां दिखाने और भारत विरोधी नारे लगाने के लिए कुछ ब्रिटिश सिख और कश्मीरी संगठनों के कार्यकर्ताओं का एक समूह मध्य लंदन में शनिवार को इंडिया हाउस के बाहर एकत्र हुआ था.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- अलगाववादियों से ज्यादा खतरनाक हैं कश्मीर के मुख्यधारा के नेता

भारतीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि मेट्रोपोलिटन पुलिस को इस प्रदर्शन की योजना के बारे में अवगत कराया गया था. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को कैमरे में तिरंगा जलाते दर्ज किया गया. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. किसी तरह का आपराधिक कार्य किए जाने की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. हम सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो से अवगत हैं जो 26 जनवरी को इंडिया हाउस के बाहर हुए प्रदर्शन का प्रतीत होता है. हम इसकी वजह का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं. एफसीओ के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम राष्ट्र ध्वज जलाए जाने को माफ नहीं करेंगे.'' पिछले साल अप्रैल में, भारत सरकार ने राष्ट्रमंडल राष्ट्राध्यक्षों की लंदन में हुई बैठक से इतर पार्लियामेंट स्क्वायर में तिरंगा जलाए जाने की इसी तरह की एक घटना के पीछे मौजूद लोगों पर कार्रवाई की मांग की थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी शरीक होने वाले थे. 

भारत माता की जयकार करने से नाराज अलगाववादियों ने फारूक अब्दुल्ला से नमाज के दौरान की बदसलूकी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com