विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

'जवाबदेही, समावेशी और सामूहिक समाधान' होगा ब्रिक्स का ध्येय वाक्य : पीएम मोदी

'जवाबदेही, समावेशी और सामूहिक समाधान' होगा ब्रिक्स का ध्येय वाक्य : पीएम मोदी
ब्रिक्स बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अंतलिया: जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जब अगले वर्ष ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा तब उस काल में इस उभरते हुए वैश्विक समूह का ध्येय वाक्य होगा..'जवाबदेही का निर्माण, समावेशी और सामूहिक समाधान'।

प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स की बैठक में कहा,  'एक समय था जब ब्रिक्स के औचित्य और इसकी क्षमताओं की सीमाओं के बारे में सवाल उठाये जाते थे। हमने अपने कार्यों के जरिये ऐसे समय में इसकी प्रासंगिकता के सबूत दिए हैं और ब्रिक्स को मूल्य प्रदान किए जब दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रही थी।' उन्होंने कहा, 'भारत ब्रिक्स को सबसे अधिक महत्व देता है। एक फरवरी, 2016 से ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने और अन्य सदस्यों द्वारा किए गए महान कार्यों पर हम गौरवान्वित हैं।'

ब्रिक्स मतलब - बिल्डिंग रिस्पॉन्सिव, इन्क्लूसिव एंड कलेक्टिव सॉल्यूशंस
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत जब ब्रिक्स अध्यक्षता संभालेगा तब उसका ध्येय वाक्य होगा, बिल्डिंग रिस्पॉन्सिव, इन्क्लूसिव एंड कलेक्टिव सॉल्यूशंस, जो संक्षिप्त में ब्रिक्स होगा। यह हमारे समूह के सिद्धांतों को सही तरीके से व्यक्त करता है।' गोल्डमैन साक्स के एक अर्थशास्त्री ने 'ब्रिक' का नामकरण किया था, जो विश्व की चार उभरती अर्थव्यवस्थाओं ब्राजील, रूस, भारत और चीन का प्रतिनिधित्व करता था और 2011 में दक्षिण अफ्रीका इसमें शामिल हो गया जिससे इसका नाम 'ब्रिक्स' हो गया। अभी इस समूह की अध्यक्षता रूस कर रहा है।

ब्रिक्स का एक सदस्य देश चीन दिसंबर 2015 में जी-20 की अध्यक्षता का दायित्व संभालने जा रहा है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम चीन को उसकी अध्यक्षता के दौरान पूरे समर्थन का आश्वासन देते हैं।'  प्रधानमंत्री ने कहा कि नया विकास बैंक, मुद्रा भंडार व्यवस्था और ब्रिक्स आर्थिक सहयोग के लिए रणनीति, हमारी परिकल्पना और हमारी प्रतिबद्धता के साफ सबूत हैं। हम एकजुट होकर जी-20 को भी आकार दे सकते हैं। 2013 में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 27 फीसदी ब्रिक्स देशों में निहित था जो अपनी अपनी मुद्राओं में क्रय शक्ति के संदर्भ है। ब्रिक्स देशों में दुनिया की कुल आबादी के 42 प्रतिशत लोग रहते हैं और इन देशों के क्षेत्र पृथ्वी के कुल भूभाग का 26 फीसदी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जी-20, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स बैठक, तुर्की, चीन, G-20, PM Modi, Narendra Modi, BRICS, Turkey