विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ पद से निलंबित, महाभियोग का सामना करना होगा

ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ पद से निलंबित, महाभियोग का सामना करना होगा
ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ (फाइल फोटो)
ब्रासीलिया: ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ को महाभियोग की सुनवाई का सामना करने के लिए गुरुवार को निलंबित कर दिया गया और सत्ता उप राष्ट्रपति एवं मौजूदा समय में उनके सबसे बड़े राजनीतिक शत्रु माइकल टेमर के हाथों में चली गई। इसी के साथ लातिन अमेरिका के इस सबसे बड़े देश में 13 साल के वाम शासन का पटाक्षेप हो गया है।

सीनेट में चली करीब 22 घंटों की चर्चा के बाद ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति डिल्मा के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुआ। निलंबन वाले प्रस्ताव के पक्ष में 55 और विपक्ष में 22 मत पड़े। प्रस्ताव पारित होने के बाद महाभियोग समर्थक सीनेट सदस्यों ने खुशी का इजहार किया।

वैसे, 68-वर्षीय डिल्मा रॉसेफ को निलंबित करने के लिए 81-सदस्यीय सीनेट में साधारण बहुमत की जरूरत थी। डिल्मा पर आरोप है कि उन्होंने बजट अकाउंटिंग कानूनों का उल्लंघन किया है। अब उनके खिलाफ महाभियोग की सुनवाई में महीनों का समय लग सकता है और अगर दो-तिहाई बहुमत से फैसला उनके खिलाफ हुआ तो फिर उन्हें स्थायी रूप से राष्ट्रपति के पद से हाथ धोना पड़ सकता है।

डिल्मा के निलंबन के कुछ घंटों के भीतर ही टेमर ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता संभाल ली। वह मध्य-दक्षिणपंथी पीएमडीबी पार्टी के अध्यक्ष हैं। निलंबन के साथ ही डिल्मा की वर्कर्स पार्टी की सत्ता खत्म हो गई। अब टेमर बहुत जल्द नई सरकार की घोषणा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ब्राजील की आर्थिक मंदी का निवारण करना और मौजूदा राजनीतिक संघर्ष के दौरान कांग्रेस (संसद) में पैदा हुई पंगु वाली स्थिति को दूर करना है।

ब्राजील की मीडिया के अनुसार भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे सीनेट में मतदान के नतीजों को आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया जाएगा और फिर डिल्मा राष्ट्र के नाम संबोधन देंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्राजील, डिल्मा रौसेफ, महाभियोग, ब्राजील सियासी संकट, Brazil, Dilma Rousseff, Impeachment, Brazil Political Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com