रियो डी जनेरियो:
ब्राजील के पूर्वोत्तर इलाके में स्थित रेसिफ शहर में एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। दो इंजन वाले विमान के चालक ने एक संदेश भेजा था, जिसमें उसने कहा कि वह आपात स्थिति में विमान को उतारने का प्रयास करेगा। बाद में यह विमान रेसिफे हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने विमान को रेसिफे में बोआ बियागेम बीच पर उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों के मुताबिक विस्फोट की वजह से विमान नष्ट हो गया और इसमें यात्रियों के शव पूरी तरह से झुलस गए। एयरलाइन की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक बुधवार को रेसिफे हवाईअड्डे से 6.51 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक ने आपात स्थिति की घोषणा की थी। बयान में कहा गया है कि विमान रेसिफे शहर में बोआ वियागेम के पास खाली स्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की क्षमता 19 यात्रियों की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्राजील, विमान हादसा