विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2013

बोस्टन धमाकों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके बम बनाए गए

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बोस्टन में हुए दोहरे बम धमाकों के लिए जिन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था उन्हें संभवत: छर्रे से भरे प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके घरेलू उपकरणों की मदद से बनाया गया था।
बोस्टन: बोस्टन में हुए दोहरे बम धमाकों के लिए जिन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था उन्हें संभवत: छर्रे से भरे प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके घरेलू उपकरणों की मदद से बनाया गया था। इस प्रकार के बमों का प्रयोग आतंकवादी अकसर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में करते हैं।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद देश में हुए पहले बड़े स्तर के विस्फोटों की जांच की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को बोस्टन में वार्षिक मैराथन के दौरान हुए हमले में विस्फोट करने के लिए टाइमिंग यंत्रों का प्रयोग किए जाने के सबूत मिले हैं।

‘द बोस्टन ग्लोब’ के अनुसार, घटनास्थल से बड़ी मशक्कत के बाद प्राप्त किए गए टुकड़ों से पता चला कि दोनों बमों को छह लीटर के प्रेशर कुकरों से बनाया गया था, जिसे छोटी बालबेयरिंग और कीलों जैसे छर्रे से भरा गया था ताकि उनके असर को बढ़ाया जा सके। इन विस्फोटकों को नॉयलान के काले बैग या पीठ पर टांगने वाले बैग में छुपाकर मैदान पर रख दिया गया था।

क्वांटिको में एफबीआई अकादमी के बम विशेषज्ञ घटनास्थल से प्राप्त टुकड़ों की मदद से फिर से उपकरण को बनाने की कोशिश करेंगे। घटनास्थल से एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, जिससे पता चलता है कि रिमोट कंट्रोल के बजाए टाइमर की मदद से बमों में विस्फोट किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोस्टन धमाके, बोस्टन मैराथन, धमाकों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल, प्रेशर कुकर, Boston Marathon, Boston Blast, Explosives Made From Cookers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com