विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2014

बगदाद में बम विस्फोटों में 25 मरे

बगदाद में बम विस्फोटों में 25 मरे
बगदाद:

इराक की राजधानी बगदाद में बुधवार सुबह हुए तीन बम विस्फोटों में 25 व्यक्ति मारे गए और 37 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी सुरक्षाबलों ने दी।

बगदाद अभियान कमान के प्रवक्ता साद मान ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को ईमेल के जरिये बताया, "पुलिस और अस्पतालों से मिली रपटों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय और रेस्त्रां के करीब हुए दो हमलों में हताहतों की संख्या 20 और घायलों की संख्या 28 पहुंच गई है।"

एक विस्फोट उस समय हुआ, जब मध्य शहर में स्थित इराकी विदेश मंत्रालय की इमारत के बाहर एक कार बम से उड़ा दी गई। इसी क्षेत्र में घटी एक अन्य घटना के तहत एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को उड़ा लिया।

इराकी सुरक्षाबलों ने मंत्रालय की इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए हैं। यह जगह कुछ सरकारी कार्यालयों और अमेरिकी दूतावास से घिरे ग्रीन जोन के करीब है।

आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने दो हमलों में इतने ही लोगों के मरने की पुष्टि की। बताया गया है कि तीसरा विस्फोट टिगरिस नदी के पूर्वी तट पर वाणिज्यिक जिला सिनाक में हुआ। इस हमले में पांच लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हुए हैं।

इससे पूर्व, एक पुलिसिया सूत्र ने तीन हमलों में 15 लोगों के मरने और 39 के घायल होने की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक में धमाके, बगदाद में धमाके, Blasts In Iraq, Blasts In Bagdad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com