विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

अफगानिस्तान में हुए बम धमाकों में 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों सहित 23 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हुए बम धमाकों में 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों सहित 23 लोगों की मौत
काबुल: अफगानिस्तान में सोमवार को हुए कई बम धमाकों में 14 नेपाली सुरक्षाकर्मियों सहित 23 लोगों की मौत हो गई। वाशिंगटन द्वारा अमेरिकी सेना की ओर से चरमपंथियों पर हमला करने के अधिकार को विस्तार दिए जाने के बाद के कुछ दिनों के बाद ये हमले हुए हैं।

तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी
तालिबान ने काबुल में हुए उस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें कनाडा के दूतावास में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 14 नेपाली मारे गए। यहां एक मिनी बस को निशाना बनाकर धमाका किया गया। वहीं दूसरा धमाका एक स्थानीय नेता को निशाना बनाकर किया गया। यह हल्का विस्फोट था। गृह मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए। काबुल में इन दो धमाकों के बाद अफगानिस्तान के बदखशां प्रांत के एक बाजार में धमाका हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए और 18 घायल हो गए।

वहीं काबुल में मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट के बारे में पुलिस ने कहा कि काबुल से जलालाबाद शहर की ओर जाने वाले मुख्यमार्ग पर यह हमला सुबह छह बजे से पहले किया गया। हमलावर पैदल आया था। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'इसके परिणामस्वरूप 14 विदेशी मारे गए। ये सभी नेपाल के नागरिक थे।' मंत्रालय ने कहा कि वह इस हमले की 'कड़ी निंदा' करता है।

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि ये सुरक्षाकर्मी काबुल में पश्चिमी देशों के दूतावासों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के कर्मचारी थे। मंत्रालय ने कहा कि पांच नेपाली और चार अफगान लोगों समेत नौ अन्य लोग घायल हो गए थे। विस्फोट की आवाज पूरे काबुल में सुनी जा सकती थी। जलालाबाद मार्ग पर विस्फोट वाले स्थान से धुंए का गुबार उठते देखा गया। इस मुख्य मार्ग पर कई विदेशी परिसर और सैन्य प्रतिष्ठान हैं।

एएफपी के एक पत्रकार ने कहा कि दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं और पुलिस ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। विस्फोट स्थल के पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा था। खिड़कियों के शीशे चटक गए थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला अफगानिस्तान पर 'आक्रमण करने वाले बलों के खिलाफ' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बदख़्शान, मोटरसाइकल बम, केशिम, काबुल, तालिबान, Afganistan, Badakshan, Motercycle Bomb, Keshim, Kabul, Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com