उत्तरी इराक में मंगलवार को एक मस्जिद के पास, सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक पुलिस सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि बगदाद से 250 किलोमीटर उत्तर किरकुक के दक्षिण तरफ स्थित अल कद्स मस्जिद के पास ईद-उल-अजहा के मौके पर हो रही सुबह की नमाज के बाद बम विस्फोट हुआ।
सूत्र ने बताया कि विस्फोट से आसपास के घर और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि अभीतक किसी आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक में ऐसे बड़े हमलों के पीछे अधिकतर अलकायदा फ्रंट का हाथ होता है।
विस्फोट से अन्य आतंकवादियों द्वारा हिंसा फैलाने की आशंका बढ़ गई है, क्योंकि इराक पड़ोसी देश सीरिया में बड़े पैमाने पर हो रही हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं