विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

जापान में आया बोलावीन तूफान, घर से न निकलने की सलाह

टोक्यो: जापान के ओकिनावा प्रिफेक्चर में बोलावीन नामक तेज़ तूफ़ान आ गया है। यह तूफ़ान अपने साथ तेज़ हवाएं भी लेकर आया है जो कि करीब 250 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही हैं।

जापान के मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफ़ान अपने साथ इस इलाके में तेज़ बारिश भी ले कर आएगा। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद अधिकारियों ने इलाके में रहने वाले लोगों को भी घरो के अंदर रहने की हिदायत दी हैं। इसके अलावा लोगों को यह भी कहा गया है कि इस तूफान में अगर वे घर से बाहर निकले तो इसकी वजह से उनकी गाड़ियां भी हवा से पलट सकती हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को यह भी चेतावनी दी है कि इस तूफ़ान की वजह से 12 मीटर तक लंबी लहरें भी उठ सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, Japan, बोलावीन तूफान