
बोको हराम आतंकियों की फाइल तस्वीर
माइदुगुरी:
पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोर्नो प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि कट्टरपंथी संगठन बोको हराम ने उनके राज्य के एक दूरस्थ इलाके में 68 ग्रामीणों को मार डाला।
काशिम शेट्टीमा ने उन 219 लड़कियों के माता-पिता के साथ एक मुलाकात के दौरान रविवार को इस हमले की पुष्टि की, जिनका पिछले साल आतंकियों ने इलाके के एक स्कूल से अपहरण कर लिया था, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी।
चिबोक के एक स्कूल से छात्राओं के अपहरण की घटना को गत गुरुवार को 500 दिन पूरे हो गए। बानू गांव के निवासियों ने कहा कि उन पर शुक्रवार रात को बोको हराम ने हमला किया था। किसान मुस्तफा अलिबे ने कहा, जब हम रात झाड़ियों में छुपकर बिताने के बाद सुबह गांव लौटे तो हमने गांव की गलियों में लाशें पड़ी देखीं। बोको हराम ने पिछले छह सालों में करीब 20,000 लोगों की हत्या कर दी है।
काशिम शेट्टीमा ने उन 219 लड़कियों के माता-पिता के साथ एक मुलाकात के दौरान रविवार को इस हमले की पुष्टि की, जिनका पिछले साल आतंकियों ने इलाके के एक स्कूल से अपहरण कर लिया था, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी।
चिबोक के एक स्कूल से छात्राओं के अपहरण की घटना को गत गुरुवार को 500 दिन पूरे हो गए। बानू गांव के निवासियों ने कहा कि उन पर शुक्रवार रात को बोको हराम ने हमला किया था। किसान मुस्तफा अलिबे ने कहा, जब हम रात झाड़ियों में छुपकर बिताने के बाद सुबह गांव लौटे तो हमने गांव की गलियों में लाशें पड़ी देखीं। बोको हराम ने पिछले छह सालों में करीब 20,000 लोगों की हत्या कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं