विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

बोको हराम के लड़ाकों ने कैमरून में की 23 लोगों की हत्या

बोको हराम के लड़ाकों ने कैमरून में की 23 लोगों की हत्या
याउंदे: एक नाइजीरिया मिशनरी पास्टर एडवर्ड एनगोसु ने बताया कि नाइजीरिया और चाड के बीच स्थित कैमरून की उत्तर पट्टी में चाड झील के निकट कमौना गांव में 80 से अधिक हमलावरों ने हमला किया।

पिछले चार साल से कमौना गांव में रह रहे एनगोसु ने बताया कि उस समय केवल सात जवान वहां मौजूद थे।

उन्होंने कहा, जवानों ने हमलावरों को डराने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, लेकिन वे असफल रहे। इस दौरान 23 लोग मारे गए।

एक अन्य स्थानीय निवासी बचीरू अहमद ने कहा कि बोको हराम के संदिग्ध लड़ाकों ने पिछले सप्ताह एक गांव के निकट छापे मारकर मवेशी चुरा लिए थे, जिसके बाद कमौना गांव के लागों ने सेना से अधिक सुरक्षा की मांग की थी।

संचार मंत्री इस्सा चिरोमा बाकारी ने कहा कि उन्हें इस हमले की कोई जानकारी नहीं है। बोको हराम इस साल इस्लामिक स्टेट समूह का पश्चिम अफ्रीकी संगठन बन गया है और इसने आतंकवादियों के खिलाफ क्षेत्रीय सैन्य प्रयासों में कैमरून की भागीदारी के जवाब में उत्तरी कैमरून में हमले तेज कर दिए हैं। संदिग्ध बोको हराम लड़ाकों ने पिछले सप्ताह एक बार में बम विस्फोट किया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोको हराम, कैमरून में हत्याएं, Boko Haram, Cameroon, Attack In Cameroon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com