विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

बैंकाक में सूटकेस से बरामद की गई लाश भारतीय की होने की आशंका

बैंकाक में सूटकेस से बरामद की गई लाश भारतीय की होने की आशंका
बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी में सूटकेस में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि यह शव किसी भारतीय व्यक्ति का है।

पुलिस ने बताया कि बर्फ की एक फैक्टरी में काम करने वाले एक श्रमिक ने समरान रत के निकट एक नहर में तैर रहे एक बैग को देखा, जिसमें एक व्यक्ति का शव था। बैंकाक पोस्ट ने जांच कर रहे अधिकारियों के करीबी सूत्र के हवाले से कहा है कि बैग में मिले कई सामान इस बात के संकेत देते हैं कि वह शव किसी भारतीय व्यक्ति का हो सकता है।

हालांकि भारतीय दूतावास के सूत्रों ने कहा कि पीड़ित की पहचान और राष्ट्रीयता की अभी पुष्टि होनी है और वे लोग थाईलैंड पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बैंकॉक के कार्यकारी पुलिस प्रमुख सनित महाथावार्न ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि व्यक्ति की हत्या कम-से-कम तीन दिन पूर्व की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थाईलैंड, बैंकॉक मर्डर, भारतीय की हत्या, सूटकेस में लाश, Bangkok, Bangkok Murder, Indian Killed In Bangkok, Suitcase Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com