विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2019

इराक : मोसुल के नजदीक टिगरिस नदी में नौका डूबी, 83 लोगों की मौत

इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई. 

इराक : मोसुल के नजदीक टिगरिस नदी में नौका डूबी, 83 लोगों की मौत
प्रतिकात्मक चित्र
बगदाद:

इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई. नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को तब हुई हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिये बाहर निकले थे.

 नवरोज कुर्द नववर्ष तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है. खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी. मृतकों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं.  

तंजानिया में नौका पलटने से 40 से अधिक मरे, अमेरिका में सड़क दुर्घटना में नौ की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com