विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

पाकिस्तान में विस्फोट से 28 लोग मरे

इ्स्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली इलाके में भीड़भरे एक बाजार में शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। खबर एजेंसी के मुख्य शहरों में से एक जमरूद शहर में ट्रकों और बसों के स्टैंड पर खड़े एक ट्रक में बम लगाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से ट्रक में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। घायलों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को खबर पख्तूनवा प्रांत की राजधानी पेशावर शहर ले जाया गया है। विस्फोट से एक पेट्रोल पंप तबाह हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

खबरों में कहा गया है कि जब विस्फोट हुआ, उस समय तालिबान विरोधी एक मिलीशिया के सदस्य बाजार से गुजर रहे थे। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और लश्कर-ए-इस्लाम सहित कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि वह कबायली क्षेत्र में अपने लड़ाकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के प्रतिशोध स्वरूप हमले करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast, Pakistan, धमाका, पाकिस्तान