विज्ञापन
This Article is From May 12, 2014

पाकिस्तान में विस्फोट में 20 लोग घायल

क्वेटा:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में पुलिस चौकी में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी मजीद ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने खुजदार शहर के चकर खान मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी पर बम फेंका।

उन्होंने बताया, विस्फोट में पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए और इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मजीद ने यह भी बताया, उग्रवादी मोटरसाइकिल पर थे और हमले के बाद अंधेरे में भाग गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पुलिस चौकी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

अभी तक किसी ने भी इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि पुलिस को संदेह है कि इस हमले के पीछे बलूच अलगाववादी समूहों का हाथ हो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में धमाका, Pakistan, Blast In Pakistan