विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

बगदाद में कार में हुए धमाकों में 32 लोगों की मौत

बगदाद में कार में हुए धमाकों में 32 लोगों की मौत
बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के शिया बहुल इलाकों में पांच जगहों पर हुए कार बम विस्फोटों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 102 लोग घायल हो गए।

पूरे इराक में शनिवार से हिंसा हो रही है और अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी और एक चिकित्सा सूत्र के अनुसार, उत्तर बगदाद कार बम विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हो गए। वहीं, शुआला में हुए धमाके में पांच लोग मारे गए और 22 घायल हो गए। उर में हुए तीसरे धमाके में चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग जख्मी हुए।

हुर्रिया में हुए चौथे धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। अधिकारी और चिकित्सा सूत्र ने यह भी बताया कि शहर के पश्चिमी हिस्से में एक कार बम से वाशाश इलाके के बाजार को निशाना बनाया गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Iraq, Blast In Bagdad, बगदाद में धमाका, इराक में धमाका