विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2014

पूरे बांग्लादेश में ठप्प हुई बिजली आपूर्ति

पूरे बांग्लादेश में ठप्प हुई बिजली आपूर्ति
ढाका में बिजली आपूर्ति ठप्प होने के दौरान एक शॉपिंग मॉल की तस्वीर (एपी)
ढाका:

भारत से बिजली आपूर्ति करने वाली ट्रांसमिशन लाइन टूटने के कारण आज पूरे बांग्लादेश में बत्ती गुल हो गई।

विद्युत विकास बोर्ड (पीडीबी) के सूत्र ने बताया कि कुश्तिया जिले के बेरमारा में 450 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइन सुबह साढ़े ग्यारह बजे ट्रिप हो गई।

डेली स्टार की खबर के अनुसार, अचानक ट्रांसमिशन ट्रिप होने के कारण देश भर के विद्युत संयंत्रों में बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया। हालांकि कुछ विद्युत संयंत्रों में उत्पादन दोपहर एक बजे शुरू हो सका।

वहीं ऊर्जा राज्य मंत्री नसरुल हामिद बिपु ने कहा कि बिजली उत्पादन शाम तक सामान्य होने की संभावना है।

ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बड़े अस्पतालों में आपातकालीन बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी रेजाउल करीम ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में हवाई अड्डे का कामकाज जेनरेटर के माध्यम से चलता रहा।

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कामकाज भी जेरनेटर से चलता रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, बिजली आपूर्ति, बीजली गुल, Bangladesh, Blackout, Dhaka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com