विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

सात महीनों बाद पाकिस्तान लौटे बिलावल भुट्टो

सात महीनों बाद पाकिस्तान लौटे बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो की फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख और भुट्टो परिवार के वारिस बिलावल भुट्टो जरदारी करीब सात महीने बाद सोमवार को स्वदेश लौट आए।

कराची पहुंचने के बाद उन्हें जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उनके आवास बिलावल हाउस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया।

बिलावल (26) पंजाब में पार्टी का आधार बढ़ाने के मकसद से रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

वह पिछले साल उस वक्त विदेश गए थे जब उनकी अपने पिता आसिफ अली जरदारी के साथ मतभेद की खबरें आई थीं।

बाद में जरदारी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके बेटे को राजनीति में परिपक्वता हासिल करने के लिए समय की जरूरत है।

बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री थीं और साल 2007 में एक आतंकवादी हमले में उनकी मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिलावल भुट्टो, पीपीपी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, आसिफ अली जरदारी, Bilawal Bhutto, PPP, Pakistan People's Party, Asif Ali Zardari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com