विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2012

बिदवे हत्याकांड : ‘साइको’ युवक हिरासत में भेजा गया

लंदन:

भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में 20 वर्षीय एक ब्रिटिश युवक को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस युवक ने अदालत में यह कह कर सबको हैरानी में डाल दिया कि उसका नाम ‘साइको’ है।
स्टैपलेटन नामक युवक को मैनचेस्टर की एक अदालत में पेश किया गया। इस युवक को 24 घंटे के लिए हिरासत में भेजा गया है। उसकी जमानत के लिए कोई आवेदन नहीं आया और मामले को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया है।
भूरे रंग की टीशर्ट पहने इस युवक को अदालत में पेश किया गया। जब अदालत ने उससे नाम और पता पूछा तो उसने कहा ‘मेरा नाम साइको, साइको स्टैपलेटन है।’ इस युवक का ताल्लुक मैनचेस्टर के ओर्डसाल इलाके से है, जहां बिदवे की हत्या की गई थी।
शहर में स्थानीय लोगों और बिदवे के साथी छात्रों ने इस घटना के विरोध और बिदवे की याद में आज शाम कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। इसमें लेबर पार्टी के सांसद कीथ वैज सहित सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
पुलिस ने बताया कि ओर्डसल इलाके के रहने वाले स्टैपलेटन पर हत्या का आरोप लगाया गया है और जांच अभी जारी है। ग्रेटर मैनचेस्टर में ओर्डसाल जिले के भीतरी शहरी इलाके में 26 दिसंबर की सुबह बिदवे (23) की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने दोस्तों के साथ होटल के नजदीक घूम रहा था।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस का एक दल लैंकास्टर विश्वविद्यालय से माइक्रोइलेक्ट्रानिक में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए बीती रात भारत रवाना हो गया। इस मामले में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले को 50 हजार पौंड का इनाम अभी भी घोषित है।
कल शाम सहायक मुख्य कांस्टेबल डॉन कोपले ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह काफी जटिल जांच है और तथ्य यह है कि हमलोग किसी पर आरोप लगा कर यह नहीं कह रहे हैं कि जांच पूरी हो गयी है।
उन्होंने कहा, ‘हम अभी भी लोगों से कह रहे हैं कि यदि उनके पास कोई सूचना है तो वे हमसे संपर्क करें। हमें पता है कि अनुज के परिजन बेहद तनाव में हैं क्योंकि उसका शव अभी तक उन्हें सौंपा नहीं गया है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुज बिदवे, बिदवे हत्याकांड, Anuj Bidwe Killed In UK, ब्रिटेन में भारतीय छात्र की हत्या