विज्ञापन

कौन हैं भबेश चंद्र रॉय, जिन्हें अपहरण के बाद बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार डाला

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि भाबेश चंद्र रॉय की ‘‘क्रूर हत्या’’ में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की प्रवृत्ति नजर आ रही है.

कौन हैं भबेश चंद्र रॉय, जिन्हें अपहरण के बाद बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार डाला
ढ़ाका:

बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भबेश चंद्र रॉय (58) की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों को फिर से उजागर किया है. भारत ने इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

भबेश चंद्र रॉय दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के निवासी थे और बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे. वे स्थानीय हिंदू समुदाय में प्रभावशाली नेता के तौर पर जाने जाते थे. उनकी पत्नी शांतना रॉय के अनुसार, गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को दोपहर करीब 4:30 बजे भबेश को एक फोन आया, जिसके जरिए हमलावरों ने उनकी मौजूदगी की पुष्टि की. आधे घंटे बाद, चार लोग दो मोटरसाइकिलों पर उनके घर पहुंचे और उन्हें जबरन अगवा कर ले गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भबेश को नराबारी गांव ले जाया गया, जहां उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. बाद में हमलावरों ने उनके बेहोश शरीर को एक वैन में उनके घर वापस छोड़ दिया. परिजनों ने उन्हें तुरंत बिराल उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले गए, फिर दिनाजपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शांतना ने दावा किया कि वह दो हमलावरों को पहचानती हैं.

बिराल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अब्दुस साबुर ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच चल रही है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे हिंदू अल्पसंख्यकों पर "नियोजित अत्याचार" का हिस्सा बताया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना की निंदा की और भारत सरकार से तत्काल कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की है.

ये भी पढ़े-: क्या बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक है? मांझी के बाद चिराग ने दिखाए तेवर जानिए क्या हैं इसके मायने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com