विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे की पार्किंग को नियमित करेगा बीजिंग

ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे की पार्किंग को नियमित करेगा बीजिंग
फाइल फोटो
बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में सड़क किनारे पार्किंग को नियमित करने की योजना तैयार की गई है ताकि सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाया जा सके। बीजिंग नगरपालिका आयोग ने कार्ययोजना में कहा कि स्वच्छ आवागमन का अनुपात 71 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है।

साइकिल सवारों और पैदल यात्रियों को तरजीह
प्रशासन साइकिल चालकों और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देगा और इस साल के अंत तक 10,000 साइकिलों की खरीद की जाएगी। ग्लोबल टाइम्स की रपट के मुताबिक, बीजिंग यातायात को सुगम बनाने के लिए अपनी मेट्रो सेवा पर निर्भर है और वह इस दिशा में मौजूदा मेट्रो लाइन को बढ़ाएगा। दो नई मेट्रो लाइनों का निर्माण करेगा और इसके तहत लगभग 16 लाइनों के काम की गति तेज करेगा। परिवहन प्रशासन ने 40 बस मार्गों को बदलने की भी योजना बनाई है और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई योजनाएं उपलब्ध कराएगा।

पार्किंग की कमी है चिंता का कारण
बीजिंग की प्रमुख चिंताओं में से एक पार्किंग की कमी है। चीन के अधिकतर तेजी से विकसित हो रहे शहरों और कस्बों को इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर कार्यालय परिसरों और रिहायशी इमारतों में पार्किंग लॉट या तो बहुत कम या है ही नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजिंग, सड़क किनारे की पार्किंग, सार्वजनिक परिवहन, साइकिल सवार, Beijing, Roadside Parking, Public Transport, Cyclist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com