
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की फाइल फोटो
दमिश्क:
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि अगर सीरिया के लोग चाहते हैं तो वह राष्ट्रपति चुनाव जल्दी कराने को तैयार हैं। उनकी यह टिप्पणी गुरुवार को जारी की गई है। दमिश्क की ओर से मुहैया कराए गए अरबी अनुवाद के अनुसार, रूस की सरकारी संवाद समिति आरआईए नोवोस्ती से असद ने कहा, 'क्या जल्दी राष्ट्रपति चुनाव कराने को लेकर आम इच्दा है। अगर ऐसा है, तो मुझे उसमें कोई आपत्ति नहीं है।'
असद का कार्यकाल 2021 में समाप्त होना है, लेकिन वैश्विक शक्तियों के समर्थन से चल रही शांति प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में अगले 18 महीने के भीतर संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव कराने की बात है। भविष्य में असद चुनाव में भाग ले सकेंगे या नहीं, इस पर विवाद बना हुआ है। विपक्ष का कहना है कि उन्हें चुनाव में भाग नहीं लेना चाहिए।
चार वर्ष के कार्यकाल वाले संसद के लिए चुनाव 13 अप्रैल को होने हैं। पिछले चुनाव मई 2012 में हुए थे। सीरिया में पिछला राष्ट्रपति चुनाव जून 2014 में हुआ था। उसमें असद 88.7 प्रतिशत मतों से सात साल के कार्यकाल हेतु दोबारा चुने गए थे।
असद ने कहा कि सीरिया के सभी नागरिकों को भविष्य में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार होगा। साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'इसमें सभी सीरिया वासियों को शामिल किया जाएगा, फिर चाहे वह सीरिया के भीतर हों या सीरिया के बाहर... दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाले सीरिया के नागरिकों को मतदान का अधिकार होगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
असद का कार्यकाल 2021 में समाप्त होना है, लेकिन वैश्विक शक्तियों के समर्थन से चल रही शांति प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में अगले 18 महीने के भीतर संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव कराने की बात है। भविष्य में असद चुनाव में भाग ले सकेंगे या नहीं, इस पर विवाद बना हुआ है। विपक्ष का कहना है कि उन्हें चुनाव में भाग नहीं लेना चाहिए।
चार वर्ष के कार्यकाल वाले संसद के लिए चुनाव 13 अप्रैल को होने हैं। पिछले चुनाव मई 2012 में हुए थे। सीरिया में पिछला राष्ट्रपति चुनाव जून 2014 में हुआ था। उसमें असद 88.7 प्रतिशत मतों से सात साल के कार्यकाल हेतु दोबारा चुने गए थे।
असद ने कहा कि सीरिया के सभी नागरिकों को भविष्य में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार होगा। साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'इसमें सभी सीरिया वासियों को शामिल किया जाएगा, फिर चाहे वह सीरिया के भीतर हों या सीरिया के बाहर... दुनिया के सभी हिस्सों में रहने वाले सीरिया के नागरिकों को मतदान का अधिकार होगा।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं