विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

अमेरिका के प्रतिबंध की धमकी का उत्तर कोरिया ने 'मज़ाक' उड़ाया, कहा प्रतिबंध की बात 'बेमानी'

अमेरिका के प्रतिबंध की धमकी का उत्तर कोरिया ने 'मज़ाक' उड़ाया, कहा प्रतिबंध की बात 'बेमानी'
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने मांग की कि उसके पांचवे और सबसे बड़े परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका उसे एक ‘जायज परमाणु हथियार वाले देश’ के तौर पर मान्यता प्रदान करे. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि‘अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एक जायज परमाणु हथियार वाले देश के तौर पर उत्तर कोरिया की रणनीतिक स्थिति को नकारने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह वैसी ही मूखर्ता है जैसा कि सूरज को हथेली से ढकना.'

उधर अमेरिका के एक विशेष प्रतिनिधि मंडल ने जापानी अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि हो सकता है कि उत्तर कोरिया पर अमेरिका द्वारा एकतरफा प्रतिबंध लगा दिया जाए. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शुक्रवार को उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परिक्षण के बात ऐसे ही कदम की तरफ इशारा किया था.

'परमाणु शक्ति को मजबूत करते रहेंगे'
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 'ओबामा के एक समूह का अभी तक बेमानी प्रतिबंधों की बात करना काफी हास्यास्पद और बेमानी सा है. तब जबकि उनकी 'कूटनीतिक धैर्य' नीति अब काम नहीं आ रही है और अब उनके बोरिया बिस्तर समेट कर बाहर निकलने का वक्त करीब आ रहा है.' उत्तर कोरिया ने यह भी कहा कि 'हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका से परमाणु युद्ध की मिलने वाली धमकी से निपटने के लिए हम राष्ट्रीय परमाणु शक्ति की गुणवत्ता और संख्या को मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठाते रहेंगे.'

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने पांचवा परमाणु परीक्षण किया और इसे अमेरिकी परमाणु 'ब्लैकमेल' के खिलाफ उचित ठहराने की कोशिश की, जबकि विश्व के शक्तिशाली देशों ने इसकी पांचवीं और सर्वाधिक शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को लेकर उसे दंडित करने के तरीकों पर चर्चा की है. दक्षिण कोरिया ने कहा है कि पड़ोसी देश से परमाणु खतरा तेजी से बढ़ रहा है और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से नए सख्त प्रतिबंधों की अपील की. उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को एक बैठक में परीक्षण की सख्त निंदा की और संयुक्त राष्ट्र घोषण पत्र के अनुच्छेद 41 के तहत नया मसौदा बनाने पर सहमति जताई, जो प्रतिबंधों को लेकर है. दक्षिण कोरिया, संयुक्त राष्ट्र, जापान, रूस और चीन ने इस परमाणु परीक्षण की निंदा की है. सियोल में दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का पुतला फूंका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, अमेरिका-उत्तर कोरिया, परमाणु हथियार, संयुक्त राष्ट्र, किम जोंग उन, North Korea 5th Nuclear Test, Sanctions, Nuclear Test, United Nations, Kim Jong Un
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com