अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दीवाली के मौके पर पूरी दुनिया के हिन्दुओं, सिखों, जैनों और बौद्ध धर्मावालंबियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीये की ज्योति हमें याद दिलाती है कि यह प्रकाश अंतत: अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा।
ओबामा ने दिवाली के मौके पर शुक्रवार को अपने संदेश में कहा, दीये की रोशनी हमें याद दिलाती है कि यह प्रकाश अंतत: अंधेरे पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा, अमेरिका में भी हमें दीवाली इस बात की याद दिलाती है कि हमारे देश में कई आस्थाओं और परंपराओं को अपनाया जाता है और हमारी विविधता हमें मजबूत बनाती है। मुझे इस बात का गर्व है कि इस साल कांग्रेस के डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सदस्यों ने पहली बार कैपिटल हिल पर दीवाली के उत्सव में मिलकर भाग लिया।
ओबामा इस हफ्ते की शुरुआत में कैपिटल हिल में आयोजित पहले दीवाली उत्सव का जिक्र कर रहे थे। ओबामा ने कहा, मिशेल और मैं पिछले पांच साल से इस प्राचीन उत्सव को व्हाइट हाउस और भारत में दोनों जगहों पर मनाते हुए सम्मानित महसूस करते रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं