वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका मंदी की चपेट से बाहर आकर अब वापस पटरी पर आ रहा है। ओबामा ने राष्ट्र के नाम संदेश में अपनी सरकार की जमकर तारीफ की।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका ने अपना वित्तीय घाटा आधे से भी कम कर लिया है। यही नहीं कारोबार जगत दिग्गज निवेश के लिए अमेरिका को अव्वल मानते हैं न कि चीन को। इसके अलावा मंदी के बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौटने को तैयार है। साथ ही अप्रवासियों के लिए इमिग्रेशन सुधारों को भी इस साल अपने एजेंडे में शामिल किया।
ओबामा ने दावा किया कि अमेरिका ने वायु प्रदूषण कम करने को लेकर किसी और देश के मुकाबले सबसे ज्यादा कदम उठाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं